Menu
blogid : 7054 postid : 632565

क्योंकि सिर्फ कांग्रेस को कोसने से कुछ नहीं होगा …l

मन की बात
मन की बात
  • 48 Posts
  • 94 Comments

मैं देख रहा हूँ सोशल मीडिया पर आजकल कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओ को कोसने का दौर चल रहा है। हर कोई पानी पी पीकर कांग्रेस वालो खरी खोटी सुना रहा है और ऐसा कर अपने आपको देशभक्त साबित करने पर तुला है l लेकिन क्या यह सब करना उचित है ? घर या ऑफिस के भीतर बैठकर कंही पर किसी के खिलाफ कुछ लिख देना और उस पर कुछ कमेंट और लाइक मिलने पर मुस्करा कर रह जाना यह देशभक्ति तो नहीं शायद बात कडवी लगे लेकिन कांग्रेस को कोसने वाले कुछ लोग ही चुनाव में अपनी जाती मज़हब या शराब अथवा पैसो के लालच में किसी कांग्रेसी उम्मीदवार को वोट देने से भी नहीं चूकेंगे देशभक्ति वह है जब किसी एक दल या व्यक्ति को कोसने के बजाय लोगो के बीच जाकर उन्हें किसी अच्छे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनने के लिए जागरूक किया जाएl
बेशक पिछले दस वर्षो में कांग्रेस ने देश का बंटाधार कर दिया है परन्तु क्या भाजपा सपा या बसपा या फिर किसी भी दुसरे दल का दामन एकदम पाकसाफ है नहीं …बेइमान और भ्रष्ट नेता इन दलों में भी है ……. मोदी अधिक ईमानदार हो सकते है लेकिन मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए क्या आप अपने शहर में भाजपा के किसी भ्रष्ट प्रत्याशी को वोट देंगे ? यदि आपने ऐसा किया तो क्या ये सही होगा …. बेहतर होगा की आप कुछ कड़े मानक बनाये और मानको पर खरा उतरने वाले इमानदार प्रत्याशी को वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुने यह किसी को कोसने से बेहतर होगा………. क्योंकि सिर्फ कांग्रेस को कोसने से ही कुछ होने वाला नहीं है देश में बदलाव लाने के लिए शुरुआत अपने आप से करनी होगी और इसके लिए धरातल पर प्रयास करने होंगे। ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply