Menu
blogid : 7054 postid : 21

सोनिया मनमोहन जी …धन्यवाद

मन की बात
मन की बात
  • 48 Posts
  • 94 Comments

केंद्र क़ि कांग्रेसनीत सप्रंग २ सरकार ने अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया l सरकार इन तीन सालों क़ि अपनी उपलब्धियों का का जश्न मनाकर अपनी पीठ थपथपा रही है l इस सरकार ने कई ऐसे कार्य किये है जिन पर हमें गर्व होना चाहिए और इसके लिए सरकार क़ि उन महान विभूतियों को धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने हमें यह अवसर दिया क़ि हम भारतवासी भी गर्व का अनुभव कर सके
सरकार को गर्व होना चाहिए क़ि उसने देश से गरीबी को समाप्त करने के लिए ऐसे कदम उठाये है क़ि अगले कुछ वर्षो में देश से गरीबी नहीं गरीबों का भी नामोनिशान मिट जाएगा l जी हा क्योंकि सरकार प्रतिदिन ३२ रुपये से अधिक खर्च करने वालो को गरीब नहीं मानती l देश में बढती महंगाई से जूझ रहे लोगो में शायद ही कोई ऐसा होगा जो प्रतिदिन अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए ३२ रुपये से अधिक खर्च न करता होगा l मतलब साफ़ है जो ३२ से अधिक खर्च करे वो गरीब नही और जब कोई गरीब नहीं तो देश से गरीबी का डब्बा गोल l इसके लिए मोंटेक सिंह जी मनमोहन जी और सोनिया जी को धन्यवाद l
सप्रंग २ ने विदेशो में भी देश का नाम खूब रोशन किया भ्रस्टाचार के मामले में आज हम दुसरे देशो से मीलो आगे निकल आये है होते होंगे वंहा छोटे मोटे घोटाले हमारे यहाँ तो कई कई लाख करोड़ के 2g 3g होते है l भला इसमें हमारी बराबरी कोई कर सकेगा क्या ? अव्वल तो घोटालो के मामले में कोई हमारी बराबरी नहीं कर सकता परन्तु कोई देश कोशिश भी करे तो कई साल लग जायेंगे हमारे बराबर आने में तब तक तो हम और न जाने कितने बड़े बड़े घोटाले कर चुके होंगे l इसके लिए ए राजा, कलमाड़ी ,कनिमोरी जैसो को धन्यवाद l
महंगाई डायन जनता को खा रही है l गरीब तबके के लोगो के लिए महंगाई के इस दौर में जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है l डीजल पेट्रोल रसोई गैस से लेकर दूध चीनी दाल आटे के भाव आसमान छू रहे है लोग बेहाल है l लेकिन प्रधानमन्त्री जी देश क़ि विकास दर सात फीसदी होने क़ि बात बताकर अपनी पीठ थपथपा रहे है l कोई उन्हें बताये क़ि रिक्शा चलाने वाले कल्लू को विकास दर से कुछ लेना देना नहीं है उसे केवल इतना पता है क़ि अब उसे घर के लिए राशन खरीदने के लिए ८ घंटे नहीं १४ घंटे रिक्शा चलाना पड़ता है l जितना आटा पहले वह दस रुपये में लेकर जाता था अब ३० रुपये में लेकर जाता है l इसके लिए अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी को धन्यवाद l
सरकार के एक मंत्री बड़े गर्व के साथ लोकसभा में बता रहे है क़ि बीते कुछ समय में चीन ने ५०० बार से ज्यादा सीमा रेखा का उल्लंघन कर हमारे देश में घुसपैठ क़ि इस पर हमने क्या किया ये उन्होंने बताया ही नहीं बताते कैसे कुछ करे तभी तो बताएँगे l पाकिस्तान के बारे में यंहा बात करना बेकार है क्योंकि आप जानते है ही है क़ि वो आज तक हमारी जड़े खोद रहे है और हम उनके भेजे कस्साब जैसे आतंकियों के यहाँ रहने खाने के बेहतरीन इंतजामात पर करोडो खर्च कर रहे है l हो भी क्यों न आखिर शांति का ठेका भी तो हमारे पास है l
सप्रंग २ क़ि बड़ी उपलब्धि देखिये के हमारे गोदाम अनाज से ठसाठस भरे है l लाखो टन अनाज गोदामों के बाहर पड़ा सड़ रहा है l बावजूद इसके देश में लाखों लोग रात को भूखे सोते है हर साल हज़ारों क़ि संख्या में लोग भूख के कारण दम तोड़ देते है l सरकार कहती है क़ि बढती जनसँख्या देश के लिए बड़ी समस्या है जनसँख्या नियंत्रण करना होगा l क्या ये भी जनसँख्या नियंत्रण का ही एक तरीका है l इस लिहाज़ से तीन वर्षो में सरकार को इसमें अच्छी खासी सफलता मिली होगी l
अपने देश में बिजली नहीं है l लेकिन सरकार ने पाकिस्तान को बिजली देने का फैसला किया है l घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने l दरअसल पड़ोसियों के साथ शांति भी तो बनाये रखनी है l धन्यवाद सरकार
देश गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है l लेकिन सरकार कार्टून को लेकर गंभीर है l महंगाई भर्ष्टाचार से बिलबिला रही आम जनता क़ि आवाज़ सरकार को नहीं सुनती l लेकिन बंगाल वाली दीदी और तमिलनाडु वाली अम्मा क़ि हलकी सी बडबड़ाहट पर ये सरकार हिल जाती है और उनके सामने नतमस्तक हो जाती है l धन्य है सरकार और धन्य है उसका तीन साल का काम काज l ऐसी सरकार देने के लिए सोनिया और मनमोहन जी का बहुत बहुत धन्यवाद …………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply